सपा नेत्री करेंगीे मुख्यमंत्री आवास व विधानसभा का घेराव-आँचलिक ख़बरें-एराज हुसैन

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 7

हसौली काजीगंज में जीटी रोड चौड़ीकरण में जा रहे मकानों को लेकर सपा नेत्री ने मीटिंग की और आने वाली 22 तारीख को विधानसभा व मुख्यमंत्री आवास घेराव की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है. सपा नेत्री ने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों को लेकर भारी संख्या में विधानसभा और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करूंगी. सपा नेत्री रचना सिंह ने आगे कहा की ग्रामीणों के भूख हड़ताल से लेकर कई धरने और कई विरोध प्रदर्शन करने के बाद सरकार के कानों में अभी तक जू तक नहीं रेगी है. इतनी भ्रष्ट और निकम्मी सरकार हमने अपने जीवन काल में कभी नहीं देखी जिन ग्रामीणों के मकान जा रहे हैं वह बेचारे परेशान घूम रहे हैं और सरकार पता नहीं किस नशे में है . सरकार ने लोगों को बसाने का वादा करके भोली-भाली जनता से वोट तो ले लिया लेकिन आज उसी जनता को बसाने की बात आई है तो सरकार में बैठे हुए लोग गरीब लोगों की बात भी नहीं सुनना चाहते है. सपा नेत्री ने कहा अब ग्रामीणों ने मूड बना लिया है कि सरकार हम लोगों को मुआवजा दे या फिर जेल भेज दे और ग्रामीणों ने कहा कि हम अपने हक की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ेंगे. साथ में मौजूद रहे ग्रामीण राम तीरथ महावीर राजू दिवारी लाल सुनीता कमलावती चंद्रावती राम श्री रानी मीरा ज्योति सुनीता समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे

Share This Article
Leave a Comment