वंचित वर्ग के बच्चों व व्यक्तियों के लिए समर्पित भाव से करनी चाहिए मदद:शिवकरण जानू-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 18 at 3.07.17 PM

झुंझुनू।एचआईवी पीडि़त व्यक्ति भी बेहतर जीवन जी कर समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। भूलवंश, मजबूरी या अन्य किसी कारण से व्यक्ति एचआईवी पॉजिटिव हो जाता है तो वह व्यक्ति एआरटी से दवाइयां लेकर आरामदायक जीवन व्यापन कर सकता है। शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित एचआईवी पॉजिटिव के लिए काम करने वाला झुंझुनू नेटवर्क पिपुल लिविंग विथ एचआईवी द्वारा असहाय बच्चों व विधवा महिलाओं को स्वेटर व रजाई वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजन चौधरी ने उक्त विचार व्यक्त किए।उन्होनें कहा कि जिले में 1995 से एचआईवी पॉजिटिवों के लिए कार्य किया जा रहा है जिससे एचआईवी पॉजिटिव व्यक्तियों के जीवन स्तर में परिवर्तन आया है वहीं एचआईवी पॉजिटिव बच्चों व महिलाओं के लिए भी सरकार व स्वैच्छिक संगठनों द्वारा कार्य किया जा रहा है।चौधरी ने कहा कि वंचित वर्ग की गरीब,असहाय व विधवा महिलाओं व बच्चों को सभी प्रकार का सहयोग एसआरकेपीएस संस्था द्वारा समय-समय पर प्रदान किया जाता है। सामाजिक कार्यकर्ता व भामाशाह शिवकरण जानू ने इस मौके पर कहा कि वंचित वर्ग के बच्चों व लोगों की सेवा के लिए वे सदैव समर्पित भाव से मदद करने के लिए हरदम तैयार रहते है व दूसरे व्यक्तियों को भी प्रेरित करता हूं कि वे भी मद करें।जानू ने झुंझुनू नेटवर्क के प्रतिनिधियों को एचआईवी पॉजिटिवों के लिए आवश्यकतानुसार मदद करने के लिए सदैव तैयार है।रसद विभाग प्रतिनिधि अनामिका ने कहा कि अन्तोदय योजना से जो लोग लाभांवित नहीं है वे सभी अन्तोदय योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए समस्त दस्तावेजों की पूर्ति करे।उन्होनें कहा कि एचआईवी पॉजिटिव लोगों को मिलने वाली सरकारी सहायता की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लाभ उठावे।राज्य एड्स कंट्रोल सोसाएटी के सत्यवीर लाम्बा,बृज स्मृति प्रनयास के प्रतिनिधि नितिन अग्रवाल व राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान के हरचंद महला ने भी विचार व्यक्त किये।नेटवर्क अध्यक्ष आजाद ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में करीब 1550 एचआईवी पॉजिटिवों के लिए सहयोग किया जा रहा है।आजाद ने बताया कि एसआरकेपीएस संस्था द्वारा 30 विधवा महिलाओं को रजाई,भामाशाह शिवकरण जानू व जिला रसद से अनामिका द्वारा बच्चों के लिए 50-50 स्वेटर भेंट की गई वहीं नितिन अग्रवाल द्वारा प्रत्येक महिला व बच्चों को 50-50 रूपये यात्रा भत्ता दिया गया। कार्यक्रम के अंत में नेटवर्क के कॉर्डिनेटर अब्दुल वाहिद ने सभी का आभार प्रकट किया।

Share This Article
Leave a Comment