झुंझुनू। राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनू में अब विभिन्न विभागों के पीजी कोर्सेज आरंभ किए जाएंगे इससे अस्पताल के विस्तार एवं सुविधाओं में काफी इजाफा होगा। नेशनल बोर्ड आफ एग्जामिनेशन दिल्ली के द्वारा राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनू का विगत दिनों निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण में प्रसूति एवं महिला रोग विभाग, नवजात एवं शिशु रोग विभाग, नाक कान गला रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग, एनेस्थीसिया विभाग में डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्सेज हेतु मान्यता प्रदान की है। इन विभागों में रेजिडेंट डॉक्टर 24 घंटे उपलब्ध रहेंगें। इससे आपातकालीन विभाग और सुदृढ़ होगा तथा अस्पताल में मेडिकल कॉलेज की तरह अध्ययन अध्यापन एवं रिसर्च हो सकेगा। सामान्यतया अध्ययन अध्यापन का कार्य मेडिकल कॉलेज में ही होता है। एवं रेजिडेंट डॉक्टर उपलब्ध रहते हैं। परंतु अब राजकीय बीडीके अस्पताल आने वाले दिनों में रेजिडेंट डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे । पीएमओ डॉ. वीडी बाजिया ने बताया कि सभी विभागों में सुविधाओं का विस्तार कर डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने हेतु आवश्यक प्रयास किए जाएंगे ताकि अस्पताल में मेडिकल कॉलेज जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके। अस्पताल को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन के द्वारा ऐकरेडेशन मिलना रोगियों के लिए अत्यंत ही लाभदायक साबित होगा।
बीडीके अस्पताल में जून माह से शुरू होंगे डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी
