बिरला स्कूल के जूनियर डे विंग में पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया-आंचलिक ख़बरें-प्रदीप गढ़वाल

Aanchalik Khabre
4 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 28 at 10.36.57 AM

पिलानी -बिरला स्कूल पिलानी विद्यालय के जूनियर डे विंग परिसर में बीईटी पिलानी निर्देषक मेजर जनरल एसएस नायर के मुख्य अतिथ्य में आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि का विधालय प्राचार्य संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में वाइस प्रिंसिपल विनोद कुमार शर्मा व् प्रधानाध्यापक भुपन शर्मा व् डॉ. आशीष झा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया । इस अवसर पर श्रीमती शोभा वर्मा , डा अभिनव शुक्ला भी मौजूद थे । सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा छात्र छात्राओ दवारा बनाये आर्ट , साइंस ,सोशल साइंस , मैथ्स एवं कंप्यूटर के मॉडल की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया । जिसकी सभी ने प्रंशसा की । विधालय के लाईजीन अधिकारी विजय तौला ने बताया की कार्यक्रम में कक्षा एलके जी से कक्षा पांच तक के छात्र छात्रऔ दवारा दी गई नृत्य, गायन हिंदी व् अंग्रेजी नाटक की प्रस्तुतीयों ने सभी का मन मोह लिया । इस मौके पर वर्ष भर में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के में विजेता प्रतिभागी विधार्थीयों को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी व् प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि मेजर जनरल नायर ने छात्र छात्रऔ के आत्मविष्वास को सराहा और अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा की हम अपने बच्चो को प्रतियोगिता की दौड़ का नहीं बल्कि सहयोग ,सम्मान व् स्नेह का पाठ पढ़ाएँगे, तभी आज का बालक कल का श्रेष्ठ नागरिक बनेगा ।
मंडिलेया कॉलेज में एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन-
पिलानी – मंडेलिया षिक्षण संस्थान में श्स्वधर्म और न्याय से राष्ट्रनिर्माणश् विषय पर एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया । कार्यषाला में प्रतिषिष्ट उद्योगपति, समाजसेवी एवं भूमिपुत्र सम्मान से सम्मानित रघुहरि डालमिया जी विाषष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता रहे । मंडेलिया षिक्षण संस्थान के चेयरमैन एवं प्रसिद्व उद्योगपति श्रीयुत् श्रवण कुमारजी मंडेलिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । कार्यषाला तीन सत्रों में आयोजित हुई प्रथम सत्र 3 से 5वीं तक के विद्यार्थियों के लिए, द्वितीय सत्र 6 से 8वीं तथा तृतीय सत्र 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ। मुख्य वक्ता श्री डालमियाजी ने स्वधर्म, न्याय, राष्ट्र का निर्माण के साथ-साथ प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण बनाने सामाजिक भाईचारा बनाए रखने के तौर तरीकों पर विस्तार से चर्चा की । कार्यषाला में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी शंकाओं से जुडे़ प्रष्न भी पूछे । कार्यक्रम अध्यक्ष संस्थान के चेयरमैन श्रीयुत् मंडेलियाजी ने संदेष दिया कि आने वाली पीढि़यों को स्वच्छ एवं स्वस्थ देष प्रदान करना हम सब की जिम्मेदारी है । वृक्षारोपण करना एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक अत्यंत आवष्यक है । इससे पूर्व मंडेलिया स्कूल प्राचार्या श्रीमती जया पाठक ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यषाला के बारे मे बताया । मंडेलिया महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अषोक कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा हम सबके के लिए आवष्यक है कि हम सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक रहें । इस अवसर पर महाविद्यालय उपप्राचार्या डॉ दीप्ती कौषिक, डॉ. स्मितांजली मिश्रा, श्रीमती सोनिया माथुर, डॉ. त्रिवेणी, श्री विजेन्द्र षेखावत, श्री नंदलाल षर्मा, श्री विजय गुप्ता, ़ सहित मंडेलिया षिक्षण संस्थान के समस्त स्टॉफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्चना षर्मा एवं श्री नितेन्द्र पाठक ने किया ।

Share This Article
Leave a Comment