छ्परा से धनंजय कुमार
छ्परा:- नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में छपरा में भारतीय जनता पार्टी और लोजपा ने स्थानीय थाना चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस हस्ताक्षर अभियान में हजारों लोगों ने समर्थन में हस्ताक्षर किया।
मुहिम की अगुवाई करनेवाले छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने के कहा की ” आज CAA वक्त की मांग है, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसे भारत के पड़ोसी देशों में हिंदू, सिख, ईसाई और दूसरे गैर-मुस्लिमों का धार्मिक आधार पर उत्पीड़न हो रहा है, ऐसे पीड़ित लोगों को नागरिकता देकर भारत सरकार मानवीय कार्य कर रही है”।
विपक्षी पार्टिया नागरिक संसोधन कानून पर लोगों में गलत अफवाह फैला रही है, दूसरे राजनीतिक दलों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए विशेष हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है”।शहर में अनेक चौक चौराहों पर ऐसा अभियान क्रमबद्ध तरीके से चल रहा है,और आगे भी चलाया जाएगा.जिसमे अपार जनसमर्थन लोगों के द्वारा मिल रहा है.इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा,लोजपा के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह,प्रो अरुण सिंह,भाजपा के नगर अध्यक्ष सुशील सिंह,रिविलगंज नगर अध्यक्ष अनुरंजन कुमार,राजेश फैशन,जीतू सिंह,कुमार भार्गव,लोजपा नेता धीरज सिंह,धर्मेंद्र चौहान,सुशील गुप्ता समेत अनेको कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.