खातेगांव मे उत्साह के साथ बुजुर्गों ने कोविड-19 का टीका लगवाया-आँचलिक ख़बरें-अनिल उपाध्याय

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 03 08 at 10.11.13 PM

खातेगांव मे उत्साह के साथ बुजुर्गों ने कोविड-19 का टीका लगवाया
——————-

खातेगांव में शनिवार को बुजुर्गों ने टीका लगवा कर अपने आप को स्वस्थ महसूस किया टीका लगवाने के निर्धारित समय के पश्चात मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।वही जिला कलेक्टर देवास श्री चंद्रमौली शुक्ला के द्वारा 60 वर्ष से ऊपर के आयु वाले बुजुर्गों के लिए टीकाकरण व्यवस्था लागू करने के लिए जिला कलेक्टर को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। खातेगांव वार्ड क्रमांक 2 के निवासी किसान पंडित लखन लालजी गंगराड़े ने वैक्सीनेशन लगवाने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार मानते हुए देश की जनता वा गरीबों के हित में वैक्सीनेशन का कार्य जो किया जा रहा है वह अपने आप में एक पुण्य का कार्य किया जा रहा है.WhatsApp Image 2021 03 08 at 10.11.13 PM 1 यहां जो सिस्टर डॉक्टर स्टाफ सेवा दे रहे हैं वह भी आत्मीयता और प्रेम के साथ सब की सेवा कर रहे हैं उनका भी हम धन्यवाद ज्ञापित करते हैं वैक्सीनेशन covit19 टीकाकरण सरकार के द्वारा 60 वर्ष के बुजुर्गों के लिए प्रारंभ किया है मैं सभी से अपील करना चाहूंगा कि वह टीकाकरण सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीनेशन टीका लगवाए अपने जीवन को सुरक्षित करेंलविद्या पट्ठा जैन, जवाहर चौक चौपाटी निवासी खातेगांव ने बतायासवैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्था बहुत अच्छी और सुरक्षित है शासन के द्वारा जो वैक्सीनेशन की व्यवस्था चालू की गई है वह बहुत ही सुरक्षित और सराहानि है मुझे आधे घंटे से ऊपर हो गया है वैक्सीनेशन लगवाए और मुझे कोई भी तकलीफ और कोई परेशानी नहीं है मैं बुजुर्गों से कहना चाहूंगी कि वह भी शासन की इस योजना का लाभ ले कोविड-19 का टीका लगवाए और अपने जीवन को सुरक्षित रखें, शासन द्वारा बुजुर्गों के लिए निःशुल्क वेक्सिनेशन की सुविधा सरहानीय है। केंद्र पर पहुंचकर बहुत आसानी से यह टीकाकरण कराया जा सकता है। 60 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों से मेरी अपील है कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए वे इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

Share This Article
Leave a Comment