दतिया–मध्य प्रदेश के गृह जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दो दिवसीय प्रवास के पहले दिन पहुंचे दतियाl जहां अपने राजगढ़ कॉलोनी निज निवास पर आमजन से मुलाकात कर सुनी समस्याएं एवं संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश l तत्पश्चात मां पीतांबरा बगलामुखी से आशीर्वाद प्राप्त कर , दतिया में स्थित शनि मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे l तत्पश्चात रिंग रोड का दतिया कलेक्टर संजय कुमार एवं आला अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण करेंगे l तत्पश्चात विजय राधो मंदिर कार्यक्रम में शामिल होंगे l दतिया स्थित गोविंद ज्ञानी के निवास पर एकल भोजन करेंगेl तत्पश्चात दतिया में आयोजित क्षत्रिय महासभा कार्यक्रम में शिरकत कर डबरा के होगे रवाना l इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, नगर पालिका अध्यक्ष प्रशांत डेंगूला, निज सचिव भागवत कुमार साहू, जीवन पांडे , अतुल भूरे चौधरी सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारी रहे मौजूद l