ग्राम पंचायतों में शिविर आयेजित कर पशुओं का किया गया टीकाकरण-आंचलिक ख़बरें- रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 14 at 8.49.58 PM 1

 

चौपाल लगाकर ग्राम वासियों को पशुपालन विभाग की योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित

जिला कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर उपसंचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग कटनी द्वारा विकासखण्ड कटनी, रीठी, बहोरीबंद, ढ़ीमरखेडा, बड़वारा, विजयराघवगढ़ की 78 ग्राम पंचायतों में 11 जनवरी से प्रातः 11 बजे से एन.ए.डी.सी.पी के अंतर्गत एफ.एम.डी.सी.पी. टीकाकरण शिविर एवं शाम 4 बजे से चौपाल का आयोजन किया गया है।

पशुपालन एवं डेयरी विभाग कटनी के उपसंचालक डॉ आर.के सिंह नें बताया कि कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर विगत दिवस ग्राम बंडा मे 250 पशुओ का एफ.एम.डी.सी.पी टिकाकरण किया गया एवं चौपाल लगाकर पशुपालको को विभागीय योजनाओ की जानकारी, के.सी.सी की जानकारी, ए.आई की जानकारी प्रदान की गयी। चौपाल मे सरपंच सुनीता बाई कोरी, उपसरपंच कृष्ण कुमार हल्दकार, अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति श्री लाल काछी, सचिव इंद्र कुमार पटेल, सह सचिव राम दयाल सोनी, समग्र ग्राम विकास कार्य कर्ता श्री हीरामणि हल्दकार, विभाग से डॉ गायत्री राज वी.ई.ओ कटनी, विमला महंत ए.वी.एफ.ओ ,रामजीलाल पशु परिचारक, रंजीत कुशवाहा गोसेवक उपस्थित थे।WhatsApp Image 2023 01 14 at 8.49.59 PM 1

नन्हवारा कला बड़वारा में शिविर एवम चौपाल लगाकर एफएमडी टीकाकरण किया गया साथ ही चौपाल में पशुपालकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर लाभ प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया इस दौरान शिविर में डॉ रवि कटारिया, श्री अतुल भुजिया एवम गौसेवक उपस्थित रहे। इसी तरह आयोजित शिविर के दौरान डॉ आरती तिवारी, श्री आर के मिश्र एवम गौसेवक द्वारा ग्राम इमलाज, रीठी में शिविर लगाकर टीकाकरण किया गया एवम चौपाल में ग्राम वासियों को पशुपालन विभाग के योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

पशुपालन एवं डेयरी विभाग कटनी के उपसंचालक डॉ आर.के सिंह नें बताया कि 18 जनवरी को विकासखंड कटनी के ग्राम पंचायत हरदुआ, विकासखंड रीठी के करहिया, विकासखंड बहोरीबंद के गाम पंचायत पटीकलॉ, विकासखंड ढीमरखेडा के देवरी बिछिया, विकासखंड बडवारा के पठरा, तथा विकासखंड विजयराघवगढ की पौनिया ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा।

Share This Article
Leave a Comment