नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के छात्र ने रचा इतिहास-आँचलिक ख़बरें-राजेश शर्मा

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 11 26 at 4.25.01 PM

 

न‌ई दिल्ली (राजेश शर्मा)- डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज तुगलकाबाद दिल्ली में चल रही 64 वीं सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता की 50 मीटर फ्री पिस्टल प्रतिस्पर्धा में नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के बीपीईएस तृतीय वर्ष के छात्र अर्जुन छिल्लर ने दिल्ली प्रदेश की तरफ से खेलते हुए तीन स्वर्ण पदक अर्जित किए हैं।
जिनमे से एक व्यक्तिगत स्पर्धा में व अन्य दो टीम स्पर्धा से है।
• व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जूनियर सिविलियन श्रेणी में 600 मे से 548 अंक अर्जित कर के जीता है।
• दूसरा स्वर्ण पदक टीम स्पर्धा की जूनियर ओपन श्रेणी में 1649 अंक अर्जित कर के पंजाब जिनका स्कोर 1603 था को हराकर जीता है।
• तीसरा स्वर्ण पदक जूनियर होते हुए भी, टीम स्पर्धा की सीनियर ओपन श्रेणी में 1649 अंक अर्जित कर के अभी तक अपराजित रही आर्मी की टीम जिनका स्कोर 1642 था, को हराकर अर्जित किया है।
उक्त उपलब्धि के लिए छात्र को कॉलेज के चेयरमैन डॉ सुशील कुमार राजपूत ने छात्र अर्जुन छिल्लर के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हम खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं और अवसर देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
विभागाध्यक्ष डॉ आशुतोष राय एवं विभाग के सभी प्राध्यापकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी

Share This Article
Leave a Comment