झुंझुनू-परमार्थ की सेवा से बढ़कर और कोई पुण्य का कार्य नहीं : मजिस्ट्रेट पवार-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 07 at 7.39.05 PM

 

निशुल्क बहू उद्देशीय चिकित्सा शिविर में पांच सौ से अधिक रोगी लाभान्वित हुए।

झुंझुनू।परमार्थ की सेवा से बढ़कर और कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता जो व्यक्ति परमार्थ एवं जरूरतमंद लोगों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करता है एवं नि:स्वार्थ भाव से परमात्मा की सेवा का कार्य करता है वह व्यक्ति एक आदर्श पुरुष एवं संस्कारवान व्यक्ति होता है। यह बात पिलानी न्यायालय के मजिस्ट्रेट इंद्रजीत पवार ने शनिवार को सांखला ईएनटी अस्पताल चिड़ावा रोड पिलानी के सौजन्य एवं अस्पताल के संचालक डॉ हरि सिंह सांखला द्वारा अपने पिताश्री स्वर्गीय डॉक्टर प्रताप सिंह सांखला की 6 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष पर आयोजित विशाल बहुउद्देशीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिरला एजुकेशन ट्रस्ट पिलानी उपनिदेशक केके पारीक ने की। विशिष्ट अतिथि पिलानी पालिका अध्यक्ष हीरालाल नायक वरिष्ठ पार्षद किशनलाल भोमिया, मातु राम मूर्तिकार,रोहताश सिंह राठौड़ आदि थे । सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा स्वर्गीय डॉक्टर प्रताप सिंह सांखला के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन कर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में डॉक्टर सुनील शाह फिजीशियन शाह अस्पताल पिलानी, डॉक्टर जितेंद्र मौर्य फिजियोथैरेपिस्ट विशेषज्ञ सिटी फिजियो थेरेपी सेंट्रल पिलानी, डॉक्टर महेश अग्रवाल नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक, डॉ अनिल गरसा दंत रोग विशेषज्ञ एवं डॉ हरि सिंह सांखला ईएनटी विशेषज्ञ आदि की टीमों ने अपनी बेहतरीन सेवाएं दी। शिविर में विभिन्न रोगों की नि:शुल्क जांच एवं तीन दिवस की नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की गई। शिविर में 510 लाभान्वित हुए।इस मौके पर अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए । शिविर में डॉ पवन सिहाग,डॉ. सोम चौधरी,एसएस शेखावत ,गोविंदराम सैनी बिरला अस्पताल के प्रबंधक,विनोद आलडिया,मेहर चंद,संतोष बाडेटिया,मोहन सिंह सहित पिलानी के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।शिविर प्रातः 9 बजे से दोपहर 1बजे तक पिलानी चिड़ावा रोड स्थित पुराने कोर्ट परिसर में आयोजित किया गया। इस मौके पर गरीब,असहाय को कंबल भी वितरित की गए।कार्यक्रम के अंत में डॉ हरि सिंह सांखला ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया

Share This Article
Leave a Comment