बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को प्रखण्ड अध्यक्ष अरुण कुमार आर्य के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षक गोलबंद होकर अपनी मुख्य मांग डीपीई एरियर,शेष दक्षता एरियर, लंबित वेतन एवं टेट शिक्षकों का सेवापुस्तिका संधारण सहित अन्य समस्याओ को लेकर त्रिवेणीगंज बीआरसी के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी व बीआरसी में व्याप्त बिचौलियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।धरना -प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का कहना हैं प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी व बीआरसी में व्याप्त बिचौलियों के कारण डीपीई दक्षता एरियर भुगतान में त्रिवेणीगंज के शेष बचे शिक्षकों का बिल का बिल जान-बूझकर जिला मुख्यालय नही भेजा जा रहा हैं।प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने बताया कि शेष बचे शिक्षकों का एरियर भुगतान नही किया गया तो हमलोगों के द्वारा अनशन की जाएगी।प्रदर्शन से बीआरसी का काम-काज पूर्ण रूप से बाधित रहा हैं।बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के द्वारा प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के इस रवैये से जिला शिक्षा पदाधिकारी व एसडीएम त्रिवेणीगंज को अवगत कराया हैं।