मरीजों,नर्सिंग कर्मियों सहित लोगों को दी नागरिक अधिकारों और योजनाओं की जानकारी
झुंझुनू।विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को राजकीय भगवान खेतान अस्पताल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इसके तहत मरीजों, प्रशिक्षु नर्सिंग स्टूडेंट्स,मरीजों सहित आम लोगों को उनके नागरिक अधिकारों और विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। डिप्टी सीएमएचओ डॉ.नरोत्तम जांगिड़ ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य के बारे में लोगों के अधिकारों व योजना की जानकारी,मनोरोग विशेषज्ञ डॉ.कपूर थालौर ने नशा मुक्ति और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में आमतौर पर होने वाली परेशानियों और उनके इलाज के बारे में विस्तार से बताया साथ ही बीडीके अस्पताल में उपलब्ध निःशुल्क इलाज सुविधाओं के बारे में प्राधिकरण की सचिव मधु हिंसारिया ने बताया कि हम लोक कल्याणकारी राज्य में रहते हैं यहां सरकार और प्रशासन का फर्ज है की यहां रहने वाले नागरिकों को न्याय दिलाये। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण इस बात को सुनिश्चित करता हैं की किसी भी घटना,दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति को विधिक, आर्थिक और स्वास्थ्य सम्बंधित सहायता मिले।सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर योग्य व्यक्ति को मिले यही हमारी प्राथमिकता है। इस अवसर पर बीडीके अस्पताल डॉ.हरलाल नेहरा,डॉ. अभिजय जानू,डॉ जयसिंह,डॉ.महिपाल सिंह, हैल्थ मैनेजर डॉ.नावेद अख्तर,जिला आईईसी समन्वयक डॉ.महेश कुमार सहित प्राधिकरण व अस्पताल स्टाफ मौजूद था।