झुंझुनू वीरों की धरती है जिसने अनेक ऐसे शूरवीरों को जन्म दिया : सांसद नरेंद्र कुमार -आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी 

News Desk
2 Min Read
15 jjn
भाजपा का सैनिक सम्मान समारोह आयोजित
झुंझुनू। भाजपा का सैनिक सम्मान समारोह गुरूवार को मंडावा मोड़ स्थित अम्बेडकर भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शहीद वीरांगनाओं एवं पूर्व सैनिकों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की सरहदों पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले सैनिकों के लिए बुलेट प्रुफ जैकेट और गाडियां और अन्य आधुनिक हथियार उपलब्ध कराने का काम किया है तथा वन रैंक वन पेंशन जैसी महत्वपूर्ण योजना लागू करके सैनिकों को सम्मान देने का काम किया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सांसद नरेन्द्र कुमार ने कहा कि झुंझुनू ऐसे वीरों की धरती है जिसने अनेकों ऐसे शूरवीरों को जन्म दिया जिन्होंने मां भारती की रक्षार्थ अपने प्राणों की आहुति देकर इतिहास में अपना नाम अमर कर लिया। राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विशम्बर पूनिया ने कहा कि सीमाओं पर शहीद हुए सैनिकों का शव उनके घर पहुंचाने का काम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने किया था। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सतीश गजराज ने स्वागत भाषण दिया तथा कार्यक्रम संयोजक जय सिंह माठ ने प्रस्तावना रखी। इस अवसर जिला महामंत्री सरजीत चौधरी, जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा, उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, सुशीला सीगडा, राकेश शर्मा, सुनिल लाम्बा जिला मंत्री, संजय मोरवाल, महावीर ढाका, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मेजर जयराम सिंह, कर्नल रामोतार सिंह, सह संयोजक कैप्टन अमरसिंह खेदड़, झुंझुनूं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बहादुर स्वामी, बालाजी मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह शेखावत, कुलोद मंडल अध्यक्ष सतीश खीचड़, दलीप सैनी, प्रमोद बुडानिया, पार्षद विजय सैनी, चंद्रप्रकाश शुक्ला, महेंद्र सोनी, जाकिर चौहान, शौकत अली चौहान, कैप्टन रामनिवास डूडी, ममता शर्मा सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं शहीद वीरांगनाएं उपस्थित थी।
Share This Article
Leave a Comment