आज दिनाँक 04.03.2020 को जिलाधिकारी चित्रकूट श्री शेषमणि पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अंकित मित्तल द्वारा थाना कोतवाली कर्वी में आगामी होली त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पीस कमेटी के सदस्यों के साथ गोष्ठी की गयी । गोष्ठी में दोनों समुदायों से होली पर्व को सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गयी । पूर्व निर्धारित स्थान पर ही होलिका दहन कर कोई नई परम्परा न लायी जाये । जबरजस्ती किसी पर रंग
न डाला जाये । जिलाधिकारी महोदय द्वारा ईओ नगर पालिका को शहर में साफ-सफाई करवाने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि आबकारी एवं पुलिस टीमों द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
पीस कमेंटी में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री बलवन्त चौधरी, उपजिलाधिकारी सदर श्री अश्वनी कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर श्री रजनीश कुमार यादव, ईओ नगर पालिका श्री नरेन्द्र मोहन मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी श्री अनिल कुमार सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।