ट्रेनिंग से सुरक्षित रहेंगे टीके,नहीं आयेगी गुणवत्ता ने कोई कमी
झुंझुनू।वैक्सीन एंड कोल्ड चैन हैंड्लर की इविन की तीनदिवसीय रेफ़्रेशेर ट्रेनिंग का समापन हुआ।जिसमें जिले के सभी कोल्ड चैन हैंड्लर के तीन बैच बनाकर ट्रेनिंग कराई गयी। इविन यानी इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेन्स नेट्वर्क सरकारी अस्पतालों के कोल्ड चैन पोईंट में रखी बहुमूल्य वैक्सीन को ख़राब होने से बचाने के लिए इसका प्रयोग होता है ।रेफ़्रेशेर ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य समस्त कोल्ड चैन हैंड्लर को पुनः सभी ज़रूरी बिंदुओं की बारीकी से जानकारी देना तथा नई कोल्ड चैन हैंडलर्स को ट्रेनिंग देना है जिससे वे टीकाकारण के कार्य की पूरी जानकारी ऑनलाइन इन्द्राज कर सके।प्रवीण चौधरी ने बताया कि इसे झुंझुनू के एक निजी रिज़ॉर्ट में तीन बैच बना के वर्क्शाप का आयोजन किया गया।इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से जयपुर मंडल के यूएनडीपी अधिकारी अक्षत त्रिपाठी तथा उनके सहयोगी योगेश शर्मा ने ईवन के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया इविन के सभी बैच में आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह उपस्थिति रहे तथा सभी कोल्ड चैन हैंड्लर को अपना कार्य ईमानदारी तथा लगन से करने के लिए प्रेरित किया और इविन से जुड़े हुए उनके सवालों के जवाब भी दिए ।
त्रिपाठी ने बताया की यूएनडीपी के सहयोग से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से इविन क्रियान्वित हो रहा है।जिसे राजस्थान में डॉ अभय बोहरा राज्य परियोजना अधिकारी निर्देशन में सफल रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है।