झुंझुनू-पिकअप की टक्कर से युवक की मौत-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

झुंझुनू। जिले के खेतड़ीनगर थाना अंतर्गत बड़ाऊ ग्राम पंचायत के कुम्हारो की ढाणी  गाँव निवासी बाईक सवार एक युवक की मंगलवार को पिकअप की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस थाना खेतड़ीनगर के जांच अधिकारी ज्ञानसिंह ने बताया कि थाने में कुम्हारो की ढाणी(बड़ाऊ) निवासी धर्मेन्द्र कुमार वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरे ताऊ का लडक़ा राजेश कुमार व सत्यप्रकाश बाईक से मंगलवार को दोपहर से कुम्हारो की ढाणी से बड़ाऊ जा रहे थे रास्ते में जोहड़ी के पास पिकअप चालक ने लापरवाही से गाड़ी चला कर टक्कर मार दी जिससे राजेश कुमार(34) को गम्भीर चोटे आई जिसे पहले बड़ाऊ अस्पताल ले गए वहा से बीडीके अस्पताल झुंझुनू रैफर किया गया तथा झुंझुनू से जयपुर रैफर किया गया। जयपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर बुधवार को राजकीय अजीत अस्पताल खेतड़ी में शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनो के सुपुर्द किया।

Share This Article
Leave a Comment