प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आनंद सरोवर जवाहर गंज डबरा सेंटर के भाई बहनों ने स्थानीय सेवा केंद्र इंचार्ज बीके सीता बहन जी के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम संसार की ओर प्रोजेक्ट के अंतर्गत आज शिवरात्रि के उपलक्ष में शिव शंकर की झांकी निकाली ,जो डबरा के सभी गली मोहल्लों में परमपिता परमात्मा का संदेश दिया यह झांकी सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक शहर में परमपिता परमात्मा शिव का संदेश दिया ,जिसमें सेंटर में आने वाले भाई बहनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, और शिव संदेश भी घर-घर बांटे इस रैली के द्वारा स्वच्छता और व्यसन मुक्ति का संदेश भी नारे लगा कर दिया गया।