क्राइम ब्रांच पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर करीब 50 लाख का नकली हींग किया जब्त, आप भी खरीदने से पहले रहें सावधान
इंदौर क्राइम ब्रांच ने माँ दुर्गा इंटरप्राइजेज पालदा स्थित हींग के गोडाउन पर छापामार कार्रवाई की है. क्राइम ब्रांच की टीम ने की
डीसीपी क्राइम ब्रांच निमिष अग्रवाल के मुताबिक मां दुर्गा इंटरप्राइजेज के गोडाउन में छापामार कार्रवाई की गई है, जहां से अनुमानित 50 लाख की नकली हींग बरामद हुई है बड़ी मात्रा में नकली हींग बनाने का कारोबार संचालित हो रहा था.
इससे पहले भी मां दुर्गा इंटरप्राइजेज के मालिक जगदीश मखीजा पर NSA की कार्रवाई हो चुकी है. फूड विभाग ने नकली हींग के सैंपल लेकर भोपाल जांच के लिए भेजा है. आरोपी मखीजा को हिरासत में लेकर क्राइम ब्रांच पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद कई और खुलासे हो सकते हैं.