मुख्यमंत्री कमलनाथ विदिशा पहुंचकर अस्पताल का लोकार्पण किया-आंचलिक ख़बरें
-350 बिस्तर के अस्पताल का किया लोकार्पण
-जिला अस्पताल के लोकार्पण के साथ जिले भर में 127 करोङ के यक्षअन्य निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन और शिलान्यास
-प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ सहित प्रभारी मंत्री हर्ष यादव भी रहे मौजूद
-सीएम ने किया जनसभा को संबोधित
-मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अस्पताल का नाम माधवराव सिंधिया के नाम पर रखने की घोषणा की
-350 की जगह बढाकर 500 बिस्तर होगा अस्पताल
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज विदिशा में नवनिर्मित जिला अस्पताल का लोकार्पण किया और साथ ही इस अस्पताल का नाम कांग्रेस के स्वर्गीय नेता माधवराव सिंधिया के नाम पर रखने का एलान किया ….सीएम कमलनाथ के साथ प्रदेश सरकार के चिकित्सा मंत्री तुलसी सिलावट मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ सहित प्रभारी मंत्री हर्ष यादव भी मौजूद रहे…
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज विदिशा में नवनिर्मित जिला अस्पताल के लोकार्पण के साथ जिले भर में 127 करोङ के अन्य निर्माण कार्यो का भूमिपूजन और शिलान्यास किया…जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्र ….तहसील स्तर पर छात्रावास और स्टाप डेम सहित अनेक कार्यों का लोकार्पण के स्थान पर ही भूमिपूजन और शिलान्यास किया….सीएम कमलनाथ ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियो को भी लाभान्वित किया….इस कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ सहित मंत्री तुलसी सिलावट मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ सहित प्रभारी ने भी एक जनसभा को संबोधित किया….विजयलक्ष्मी साधौ ने केंद्र सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पिता बता दिया…और कहा केंद्र सरकार प्रदेश सरकार से सौतेला व्यवहार कर रही है कर्नाटक बिहार में पैसा दे रही है लेकिन मध्यप्रदेश को नहीं….
स्पीच-विजयलक्ष्मी साधौ
सीएम कमलनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमे जब सरकार मिली तो प्रदेश किसानों की आत्महत्या महिला अत्याचार और भ्रष्टाचार मे नंबर एक था और खजाना खाली था …हमने ग्यारह महीने की सरकार में नीति और नियत का परिचय दिया है जबकि भाजपा आलोचना की राजनीति कर रही है…प्रदेश मे नौजवान बेरोजगार घूम रहा है कोई उद्योग धंधे नहीं लगे हैं कोई भी उद्योगपति ने निवेश नहीं किया इसका कारण था कि सरकार पर भरोसा ना होना…
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विदिशा के जिला अस्पताल का नाम माधवराव सिंधिया के नाम पर रखने की घोषणा की कमलनाथ ने घोषणा करते हुए कहा कि सभी लोग मांग कर रहे थे कि अस्पताल का नाम मेरे मित्र माधवराव सिंधिया के नाम पर रखा जाये ….जबकि मैं पहले ही सोच कर आया था कि अस्पताल का नाम माधवराव सिंधिया के नाम पर रखा जाये इतना ही नहीं सिंधिया जी के नाम पर बने इस अस्पताल को अब विस्तारित करते हुए 350 की जगह 500 बिस्तर का अस्पताल किया जायेगा….