जनसुनवाई के आवदेन इसी सप्ताह निराकरण करें- कलेक्टर
कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में समयावधि पत्र (टीएल) की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर महोदय द्वारा बैठक में निर्देश दिए की सीएम हेल्पलाइन एवं समाधान के प्रकरणों का सन्तुष्ठि पूर्वक निराकरण करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। प्रकरण के लंबित होने पर नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही जुर्माना लगाया जाएगा। कलेक्टर कान्फ्रेंस के निर्धारित बिन्दुओं पर तत्काल कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। प्रतिदिन मास्क हेतु कार्यवाही करें। जो नहीं लगाए उन्हें जुर्माना करें।
नगरपालिका की जो वाहन है उसे इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें।
सीएम हेल्पलाईन के यदि 500 दिवस से उपर एवं 300 दिवस एवं 100 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करे। लंबित प्रकरणों की जानकारी भी अनिवार्य रूप से लावे एवं प्रतिवेदन को पोर्टल पर दर्ज करे। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में पूर्ण गम्भीरता का पालन करते हुए एल-1 पर ही सात दिवस के अंदर निराकरण किये जाने के निर्देश दिए गए।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भी अपने क्षेत्र में राजस्व अमले के साथ भ्रमण पर रहे। समस्त सीएमओ, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत निरंतर भ्रमण कर मॉस्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना की कार्यवाही सुनिश्चित करें। आगंनवाडी केन्द्रो को जिन विभाग के अधिकारियों के द्वारा गोद लिया गया है वहां पर बच्चों के पोषण का विशेष ध्यान रखें। जिले के सभी स्कूलों में आंगनवाडी केन्द्रों पर सुरजने का पौधा अनिवार्य रूप से लगाए। जिन बच्चों को यदि स्कूल यूनिफार्म प्राप्त नहीं हुई है उनका चिन्हांकन कर दो दिवस में प्रदान करें अन्यथा दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। भू-माफिया, शराब माफिया एवं मिलावट खोरों, खनिज माफिया के लिए निरंतर छापामार कार्यवाही की जावे। फसलों को किसान के आधार से लिंक करवाए। जिससे किसानों को अपनी फसल को बचने में सुविधा हो यह कार्य गिरधावर एवं पटवारी प्रथम प्राथमिकता से करें। यह उनकी व्यक्तिगत जवाबदारी है। दतिया मॉडल पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। एल.डी.एम. इस सप्ताह बी.एल.सी.सी. की बैठक अनिवार्य रूप से कर ले। माह फरवरी स्वच्छता माह होने पर जिला अधिकारी एवं अनुभाग के अधिकारी अपने सभी वार्डो में भ्रमण करें एवं इसके फोटो ग्राफ्स भी पोस्ट करे। यहां पर सड़कें एवं लाइट की व्यवस्था पर फोकस करें। कड़कनाथ मुर्गो की आनलाइन खरीदी का पोर्टल व्यवस्थित करें। केवीके से सम्पर्क करें। इसमें वेंडर को भी जोडे एवं डिस्टीबुटर से भी समन्वय करें। बैठक में पोषण पुर्नवास केन्द्र (एन.आर.सी.) पर बच्चों की भर्ती शतप्रतिशत हो जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग इसकी सतत समीक्षा करें एवं जिला अधिकारी भी अपने भ्रमण के दौरान इन एन.आर.सी. सेंटर का अवलोकन करें। बच्चों की माता को भी उचित पोषण आहार उपलब्ध हो, ऐसी सुविधा सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर सक्त कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देश दिये कि जो डॉक्टर जिस विधा का है वहीं ईलाज करे इस सम्बध में अनुविभागिय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं संबधित बी एम ओ तत्काल कार्यवाही करें अनुचित होने पर तत्काल एफ आई आर दर्ज करें। रोजगार मेला 25 फरवरी से आयोजित होगा जिसकी तैयारी बी एल बी सी की बैठक में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये जावे। महामहिम राज्यपाल महोदय का झाबुआ भ्रमण भी निर्धारित है सभी तैयारी तत्काल पूर्ण करे। अ से अक्षर अभियान की प्रतिदिन मानिटरिंग अनुविभागिय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार अपने भ्रमण के दौरान अनिवार्य रूप से करे। दिनांक 15 फरवरी से 28 फरवरी तक पोषण माह चलेगा, महिला बाल विकास विभाग तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। बहादुर सागर तालाब कि जलकुंभी हटाने के लिए यहां का पानी निकालना होगा जिससे यहां की उपजाऊ मिटृटी जो ले जाना चाहे वह निःशुक्ल ले जा सकता है।
बैठक में अपर कलेक्टर जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद शिशिर गेमावत, झाबुआ एल.एन.गर्ग, मेघनगर श्रीमति अंकिता प्रजापति, थांदला अनिल भाना, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश वर्मा, डिप्टी कलेक्टर डॉ. अभयसिंह खराडी इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.एस.ठाकुर, एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।
वीडियो कान्फेंस के माध्यम से समस्त मुख्य कार्यापालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं जिले के समस्त तहसीलदार जुडे थे।