ट्रेन में खाना बनाने वाला बावर्ची ट्रेन से गिरा-आँचलिक ख़बरें-रियाज अली

News Desk
1 Min Read
hqdefault 11

ट्रेन में खाना बनाने बाला बावर्ची ट्रेन से गिरने के बाद रेलवेट्रेक पर पड़ा घण्टों तड़पता रहा।

आज प्रातः बरेली की रेलवे स्टेशन बिलपुर से गुजरती मालदा टाउन एक्सप्रेस में सबार खाना बनाने बाला बावर्ची,युवक,किन्हीं कारणवश ग्राम बिलपुर समीप अचानक ट्रेन से गिर गया जो गम्भीर रूप से घायल होने के बाद घण्टों रेलवेट्रेक पर पड़ा तड़पता रहा और चिल्लाता रहा किन्तु अँधेरे तड़के अँधेरा होने की बजह से किसी की नजर घायल पर नहीं पड़ी और न ही आवाज को सुना जिस कारण वह घण्टों पड़ा तड़पता रहा सुबह उजाला होने पर राहगीरों द्वारा दी गई सूचना पर रेलवे पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचे जहाँ पुलिसकर्मियों ने एम्बुलेंस द्वारा घायल को उपचार हेतु बरेली अस्पताल में भर्ती कराया।घायल बावर्ची युवक ने अपना अर्जुन निबासी इटावा का रहने बाला बताया है।

 

Share This Article
Leave a Comment