जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में दलालों का बोलबाला-आंचलिक ख़बरें -रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
1 Min Read
sddefault 153

 

 

जिला कटनी  जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा मैं दलाल बहुत ही सक्रिय नजर आ रहे हैं हर योजनाओं की जानकारी दलालों को पहले से ही मालूम हो जाती है। हितग्राही मूलक योजना में शामिल दलाल संबल योजना मृत्यु सहायता, विवाह सहायता, श्रम कार्ड आदि योजनाएं मैं पैनी नजर रखते हैं। सूत्रों से जानकारी के अनुसार दलाल मृत्यु सहायता में हितग्राहियों से चालिस हजार से लेकर पचास हजार, वही विवाह सहायता में दस हजार रुपए से ₹ बीस हजार, श्रम कार्ड बनवाने में पन्द्रह सौ रुपए से दो हजार रुपए लेते हैं। जनपद सीईओ विनोद पाण्डे ने कहा की अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है टीम का गठन कर मामले की जांच कराईं जायेगी। हितग्राही मूलक योजनाओं में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

Share This Article
Leave a Comment