इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश जिला शिवपुरी शहीद पूरा शिकारी चौक से आ रही है यहां शॉर्ट सर्किट से लगी एक गरीब राजू जाटव परिवार के घर में आग जिससे घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया बे मुश्किल आग पर काबू पाया गया बताया जा रहा है आज दिनांक 3/12/2021 सुबह 9:00 बजे अचानक लगी आग आग लगते ही आसपास के रहने वाले लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया आग बुझने के बाद देखा घर मैं रखा पूरा सामान जल चुका था जिसमें एलसीडी सारे कपड़े लाइट बोर्ड गैस सिलेंडर नगद ₹50000 और सोने चांदी के जेवरात और एल आई सी पॉलिसी के जरूरी कागजात भी जल चुके थे मौके पर फिजिकल थाना पुलिस भी पहुंच गई एक तरह से देखा जाए तो इस गरीब परिवार का पूरा आशियाना जलकर खाक हो गया गैस सिलेंडर आग लगते समय अगर फट जाता तो हो सकता था एक गंभीर हादसा अनहोनी होने से बची लेकिन पूरा घर जल गया कुछ भी नहीं बचा घर में जाटव परिवार की महिलाओं का रो-रो कर बताया सब कुछ बर्बाद हो गया हमारा कुछ भी नहीं बचा घर में कुल मिलाकर ढाई लाख रुपए का नुकसान बताया जिसकी रिपोर्ट फिजिकल थाना जाकर जाटव परिवार ने कराई
आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक-आंचलिक ख़बरें-कपिल धाकड़
