विदिशा / कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान के तहत हर स्तर पर टीकाकरण के कार्य दलों के सदस्यों द्वारा टीकाकरण किया जा रहा हैं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया की सेकंड डोज के ड्यू डेट के चिन्हित नागरिकों की लोकेशन ट्रैक होने पर उसी स्थल पर पहुंचकर टीकाकरण कार्य किया जा रहा है चाहे वह घर हो या खेत पर, अथवा चौराहे पर नजदीक के दल को सूचित कर जानकारी दी जाती है और संबंधित से संपर्क उपरांत उनका टीकाकरण किया जा रहा है
स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा विदिशा जिले के ग्यारसपुर विकासखंड की दूरस्थ पहाड़ियां ग्राम में निवासरत 80 वर्षीय दिव्यांग नत्थोबाई आदिवासी टीकाकरण से वंचित रह गई थीं जिसकी सूचना प्राप्त होने पर क्षेत्र की एएनएम उर्मिला जाटव, आशा सुपरवाइजर लाली दीक्षित सहित अन्य सहयोगियों ने टीकाकरण किट को हाथों में लेकर नत्थोबाई के घर पहुंच कर उन्हें कोविड वैक्सीन का द्वितीय डोज का टीकाकरण किया टीकाकरण करने वाले दल को ज्ञात हुआ कि नत्थो बाई को आंखों से दिखाई नहीं देता है एवं आधार कार्ड में फिंगर ना आने के कारणआधार कार्ड बनवाने में दिक्कत आ रही है इन दस्तावेजों के अभाव में भी दल के सदस्यों ने नत्थोबाई को कोविड वैक्सीन का टीकाकरण किया है आधार कार्ड बनाए जाने हेतु संबंधितों से चर्चा की, शीघ्र ही टीकाकरण से लाभान्वित होने वाली नत्थोबाई का आधार कार्ड बनाने के प्रबंध सुनिश्चित किया गया हैं