जनता दरबार में दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है फरियादियों की संख्या-आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

Aanchalik Khabre
3 Min Read
maxresdefault 132

 

रविवार को लगने वाले जनता दरबार में दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है फरियादियों की संख्या

जिला बरेली तहसील नवाबगंज समाजसेवी रमेश गंगवार ग्राम दलेलनगर अपने आवास पर अपने परिवार सहित रविवार को सुनते हैं सब की समस्याओं का तुरंत ही निस्तारण किया जाता है लोगों की श्री रमेश गंगवार के यहां फरियादियों की लगती है कतार एक-एक कर लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण उसी समय होता है आस लगाए हुए जनता के चेहरे पर खुशी का माहौल देखने को मिलता है और बो लोग समाजसेवी रमेश गंगवार को खूब दुआएं देते हैं नवाबगंज तहसील की जनता रविवार की राह देखती है और रविवार को समाजसेवी रमेश गंगवार के आवास पर सुबह से ही लाइन लग जाती है उनके आने पर सभी लोगों की समस्याएं सुनी जाती है वह सभी समस्याएं कुर्सी पर बैठकर नहीं बल्कि खड़े होकर समस्याएं सुनते हैं क्योंकि खड़े होकर समस्याएं सुनने में जल्दी निस्तारण हो जाता है और देर रात तक लोगों की भीड़ लगी रहती है और सब के खाने का भी इंतजाम किया जाता है ऐसे ही लगता है हर रविवार को जनता दरबार मैं कौन-कौन लोग शामिल होते हैं गरीब लोग निर्धन असहाय बरेली के अलावा दूसरे जिले के भी लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं की समस्याओं का भी फौरन निस्तारण करते हैं इसके अलावा अन्य पार्टियों के भी लोग समाजसेवी के आवास पर पहुंचते हैं और उनका भी निस्तारण किया जाता है किसी पार्टी से जुड़े हुए हो पर उनको एक ही नजरों से देखा जाता है और उनकी समस्याएं सुनी भी जाती है साथ ही रविवार को छोड़ गांव गांव जाकर लोगों की भी समस्याएं समाजसेवी की पत्नी पुष्पा गंगवार व उनके साथ में उनके समर्थक पहुंचते हैं और लोगों से बाता करके उनकी भी समस्याएं सुनती हैं समर्थकों में समाजसेवी की पत्नी पुष्पा गंगवार छात्र संघ उपाध्यक्ष सुनील गंगवार प्रधान छत्रपाल गंगवार आरती गंगवार लीलावती प्रधान लक्ष्मी देवी राकेश दिवाकर मोनू गंगवार मुकेश प्रधान छोटेलाल गंगवार अरविंद गंगवार सोनू गंगवार कमल गंगवार सैकड़ों की तादाद में लोग गांव गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुनते हैं.

 

Share This Article
Leave a Comment