दिनांक 25 नवम्बर से 23 दिसंबर तक जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ, अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान मध्य प्रदेश डे ग्रामीण ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा, जिला परियोजना प्रबंधक देवेंद्र श्रीवास्तव एवम, जेंडर नोडल सुश्री मिनाक्षी की अध्यक्षता में, प्रत्येक विकासखंड में चलाया जा रहा है। विकासखंड पेटलावद में चल रहे, लोक अधिकार केन्द्र (जेंडर रिसोर्स सेंटर) की समता सखी (कमला पारगी, निर्मला मैडा एवम रानू खरारी) एवम, समता समन्वयक ने नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन करते हुए, जेंडर समता पर समुदाय की समझ बनाई। साथ ही उन्होंने संकुल, ग्राम संगठन एवम समूह स्तर पर रैली का आयोजन किया। दीदियों के नुक्कड़ नाटक को लोगो द्वारा देखा गया एवम, सराहना भी दी गई।