भितरवार अनुभाग के ग्राम चरखा में प्राचीन हनुमान मंदिर पर श्री रामकथा के आयोजन की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई । बैठक में हनुमान जी सेवक चंद्रमोहन शर्मा के द्वारा श्री रामकथा के आयोजन के प्रस्ताव को ग्रामीणजनों के समक्ष रखा और सर्वसम्मति से आयोजन की बात कही जिस पर ग्राम के सरपंच सहित ग्रामीणों ने अपनी सहमति जताई । विगत कुछ ही दिनों में ग्राम चरखा हनुमानजी मंदिर पर रामकथा का आयोजन किया जाएगा । यह आयोजन मंदिर कमेटी एवम ग्रामीणों एवम मंदिर पर आने वाले भक्तों के सहयोग से किया जाएगा । इस अवसर पर भितरवार से श्याम के लाड़ले परिवार सहित ग्राम चरखा के ग्रामीण जन , सरपंच , पूर्व सरपंच , शिक्षक अशोक चौहान उपस्थित रहे ।