रीवा, सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवम शिक्षा मंत्री मोहन यादव को सेमरिया विधानसभा में बिकास कार्यों स्वीकृति को लेकर आभार व्यक्त करते हुए बोले कि आगे बढ़ रहा सेमरिया शासकीय नवीन महाविद्यालय सेमरिया के लोकार्पण समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के फलस्वरूप महाविद्यालय में प्रयोगशाला के लिए सामग्री क्रय हेतु 33 लाख रुपए तथा फर्नीचर आदि के लिए 27 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। आधुनिक, उच्च स्तरीय एवं गुणवत्तापूर्ण सामग्री क्रय किए जाने हेतु उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राशि स्वीकृत की गई है।