आज दोपहर कलेक्टर श्री सोमश मिश्रा के द्वारा समस्त प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों को स्वास्थ्य कैम्प लगाकर पत्रकारों को स्वास्थ्य परीक्षण करवाए जाने के लिए कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया था।
कलेक्टर मिश्रा ने प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों से आग्रह किया की वे अपना स्वास्थ्य चेकअप शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्थानीय जिला चिकित्सालय में करवाए। इस स्वास्थ्य परीक्षण के अंतर्गत एच.बी. की जांच, हेपेटाईटिज बी, आयरन की कमी, शुगर, सिकलसेल एनीमिया, ब्लड प्रेसर आदि की जांच निःशुक्ल की जाएगी। मिश्रा ने अनुरोध किया कि इस निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में उपस्थित रहकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाए। इस बैठक में पत्रकारगण श्याम त्रिवेदी, अहद खान, अमित शर्मा, दौलत गोलानी, हरीश जादव, राजेन्द्र राठौर , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.पी.एस.ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजारामा खन्ना, प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह, प्रचार सहायक सुश्री वीणा रावत उपस्थित थे।