झुंझुनू-निक्की सिलायच का जेआरएफ में हुआ चयन-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 06 at 11.07.06 AM

झुंझुनू।मुकुंदगढ़ के ग्राम जीसुख का बास की बेटी निक्की सिलायच का जेआरएफ में चयन हुआ है।गत दिसम्बर माह में आयोजित जेआरएफ की परीक्षा में निक्की ने सफलता हासिल की है।उल्लेखनीय है कि निक्की सिलायच मुकुंदगढ़ नायब तहसीलदार महावीर सिंह की बेटी है।बेटी के चयन के पश्चात गांव में महावीर सिंह ने मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।उन्होंने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं,इस दौरान उन्होंने बेटियों को पढ़ाने एवं उसकी इच्छानुसार परीक्षा की तैयारी करवाने की बात कही।जेआरएफ में चयनित निक्की ने इसका श्रेय हनुमानपुरा पूर्व सरपंच अपने नानाजी हरफूल सिंह दूलड़ एवं अपने पिता एवं परिवारजन तथा अपने अध्यापकों को दिया है।

Share This Article
Leave a Comment