चोरो ने की ज्वेलरी की दुकान लूटने की नाकाम कोशिश-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन जाफरी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 78

बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के मुंडिया नबी बक्श में चोरो ने की ज्वेलरी की दुकान लूटने की कोशिश नाकाम। चार चोरो में एक को पकड़ा तीन हुए फरार।
चोरी के प्रयास की घटना हुई सी सी टी वी में कैद।

दरअसल बरेली के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के गाँव मुंडियां नबी बक्श में चार चोर रोड किनारे स्थित जाकिर जेवलरी व कपड़े की दुकान में छत पर चढ़कर दुकान के अंदर घुसकर चोरी करने लगे ।हड़बड़ी में दुकान के शटर से टकरा गए जिसकी आवाज़ से दुकान मालिक जाग गया उसने उठकर देखा तो सीढ़ी का दरवाजा टूटा हुआ है।जाकिर ने आवाज़ देकर स्थानीय लोगों को इकट्ठा किया तो दुकान के अन्दर से चोर भागने लगे । स्थानीय लोगों ने पीछा कर पकड़ने की कोशिश की मग़र एक ही चोर लोगों के हाथ लगा स्थानीय लोगों ने चोर को खूब पीटा जिससे उसकी हालत खराब हो गई।वही चोरी के प्रयास की घटना सी सी टी वी में कैद हो गई।दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी ।जिसपर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुचकर चोर को बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।फिलहाल दुकान मालिक से तहरीर लेकर मामले की जांच में जुट गई।

Share This Article
Leave a Comment