पुलिस ने हार्डकोर नक्सली भुलेन पासवान को किया गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-संतोष राउत

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 06 at 11.29.39 AM

– चकिया रेलवे ट्रैक उड़ाने के मामले में है आरोपी

– 26 अप्रैल 2014 में हरपुर नाग रेलवे स्टेशन पर हुई थी घटना

WhatsApp Image 2020 01 06 at 11.29.39 AM
गिरफ्तार नक्सली के साथ पुलिस पदाधिकारी

पताही पुलिस ने थाना क्षेत्र के परसौनी कपूर गांव में रविवार के दोपहर बजे छापेमारी का एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार नक्सली उक्त गांव निवासी भूलेन पासवान है , ग्रिरफ्तार नक्सली बुलेन पासवान अपने नक्सली साथियों के साथ 26 अप्रैल 2014 में चकिया रेलवे स्टेशन के समीप हरपुर नाग स्टेशन के समीप डायनामाइट विस्फोट कर रेलवे ट्रैक उरा दिया था , जिसमे मालगाड़ी के कई डिब्बे छतिग्रस्त हो गए थे, पुलिस पूछताछ में ग्रिरफ्तार नक्सली ने उक्त घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकारी है। साथ ही रेलवे ट्रैक उड़ाने में शामिल अपने कई सहयोगियों के नाम भी बताया है। प्रभारी थाना अध्यक्ष गंगा दयाल ओझा ने बताया कि पुलिस एवं एसएसबी के संयुक्त अभियान में नक्सली भूलेन पासवान को ग्रिरफ्तार किया गया है, उन्हीने बताया कि गिरफ्तार नक्सली अभी गुप् चुप तरिके से नक्सली संगठन को विस्तार करने में लगा हुआ था, वह चकिया रेलवे ट्रैक उड़ाने के मामले में आरोपी है। गिरफ्तार नक्सली से एसएसबी की टीम ने भी गहन पूछताछ किया, पुलिस ने नक्सली से पूछताछ के बाद उसे चकिया पुलिस को सौंप दिया। चकिया पुलिस सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजेगी। छापेमारी में एसएसबी के निरीक्षक एस जगत, थानाध्यक्ष दंगा दयाल ओझा दरोगा सुनील कुमार विरसा उराव एवं बीएमपी व सैफबल के जवान शामिल थे।

Share This Article
Leave a Comment