कोविड 19 एव बाढ़ पूर्व तैयारी,सूचना एव परामर्श केंद्र का उद्घाटन-आँचलिक ख़बरें-नजीर आलम

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2021 07 29 at 3.47.36 PM 1

 

सुपौल जिला के भारत नेपाल भीमनगर सीमा पर स्थित सीमा सशस्त्र बल शैलेशपुर कैंप के समीप कोरोना वायरस के सेकंड वेव के संक्रमण की रोकथाम व आपदा जोखिम न्यूनीकरण रोड मैप 2015-2030 के क्रियान्वयन अंतर्गत कोविड 19 एव बाढ़ पूर्व तैयारी,सूचना एव परामर्श केंद्र का उद्घाटन मनोज कुमार सब इंस्पेक्टर शैलेश पुर के द्वारा किया गया। जीपीएसवीएस एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन व समन्वयन में जन जागरूकता हेतु स्टॉल लगाकर लोगों को कोविड-19 जागरूकता हेतु जागरूक की गई एवं मास्क वितरण किया गया जीपीएसवीएस के प्रकाश कुमार ने बताया बाढ़ के दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण सेवा सुविधा का कार्यरत रहना चाहिए जन वितरण प्रणाली दुकान के माध्यम से अनाज एव केरोसिन तेल का वितरण करना हाथ धुलाई शुद्ध पेयजल हेतु कार्य महिला एवं बच्चों के लिए पोषण व सुरक्षा सुनिश्चित करने में चबूतरा ऊपर लगे हैंडपंप एवं शौचालय का पहचान करना बाढ़ की स्थान वाले जगह का पहचान करना सर्व साधारण एवं अन्य जानवरों से बचाव परिवारिक सुरक्षा की चुनौतियां एवं बच्चों के भोजन का प्रबंध ऊंचे शरण स्थल की पहचान एवं वहां करने हेतु पूर्ण व्यवस्था स्वयं का भंडारा है सभी पशुओं का टीकाकरण गांव की गर्भवती धात्री माताओं एवं बीमारियों का सूची तैयार करके बाढ़ दौरान पूर्व सूचना पर्यावरण बचाओ एवं प्राथमिक उपचार और पूर्वाभ्यास कार्यक्रम बाढ़ पूर्व सूचना हेतु सूचना संसाधन केंद्र का स्थापना ।WhatsApp Image 2021 07 29 at 3.47.36 PMकोशी प्र्रहरी के प्रतिनिधि प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि लोगो को खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हैं लोगों को हमेशा सामाजिक दूरी एव मास्क पहनना चाहिए हाथ को हमेशा से साबुन से साफ करते रहना चाहिए साबुन से हाथ धोना चाहिए खाने से पूर्व हाथों की सफाई पूरी तरह से साबुन से करना चाहिए शौचालय से आने के बाद मुंह हाथ एवं पैरों को साबुन से अच्छी तरह धोनी चाहिए जीपीएसवीएस के जिला समन्वयक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि विगत कई महीनों से जीपीएसवीएस की देखरेख में एव जिला प्रशासन के सहयोग से छातापुर एवं बसंतपुर प्रखंड में कई जगहों पर कोविड-19 जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एवं आगे भी कोविड 19 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। इससे आम लोगों एवं बच्चों में काफी जागरूकता होती है बाढ़ पूर्व तैयारी के प्रति जागरूकता करुणा एक तरह का संक्रामक महिला सहित एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के जरिए फैलता है कोरोनावायरस चेक करो ना वायरस कैसे फैलता है मानव कोरोनावायरस आमतौर पर एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है हंसने से नजदीकी व्यक्तिगत संपर्क किया था तूने या हाथ मिलाने से किसे संक्रमित वस्तुओं को छूने के बाद बिना हाथ धोए अपने आका आंखों को छूने से कोरोनावायरस के लक्ष्ण बुखार खांसी सांस लेने में तकलीफ सिरदर्द व अन्य परेशानियां होती है।
इस मौके पर निशा , सुबोध मेहता ,गणेश कुमार,आदि मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment