झाबुआ, गुजरात राज्य के दाहोद जिले में 5 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इस हेतु गुजरात राज्य से झाबुआ जिले की लगी सीमा को सील कर चैकिंग की जा रही है। सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट लगाई जाकर नियमित रूप से लगातार चैकिंग की कार्यवाही की जाकर निगाह रखी जा रहीं है। यहां से हर आने-जाने वालों की चैकिंग कर नजर रखी जा रहीं है। गुजरात राज्य के दाहोद जिले में शांतिपूर्वक चुनाव हो इस हेतु लगातार चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रहीं है। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक 7 बॉर्डर मीटिंग ली जा चुकी है। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है।
इस हेतु गुजरात राज्य के 28 वारंट तामील कराये गये। जिलें के 74 स्थाई एवं 1032 गिरफ्तारी वारंट तामील किये गये। आबकारी एक्ट के कुल 837 प्रकरण बनाये जाकर 10590 लीटर किमती 25,72,634/-रू. की अवैध शराब को जप्त किया गया है। जिनमें 4 वाहन किमती 25,00,000/-रू. के जप्त किये गये है। सीमावर्ती क्षेत्रों में कुल 93 लायसेंसी शस्त्र जमा कराये जा चुके है। प्रतिबंधात्मक धाराओं में कुल 1796 प्रकरणों में 2695 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 169 प्रकरणों में 349 आरोपियों को बाउण्ड ओवर कराया गया है।