सिंगरौली
आज भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सिंगरौली पहुंचे सिंगरौली का कार्यक्रम मध्यप्रदेश के गरीबों की जिंदगी बदलने का कार्यक्रम है। यहाँ मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत 25 हजार 500 गरीब लोगों को निःशुल्क प्लॉट का वितरण किया गया. गरीबों की जिंदगी बदलना और प्रदेश का विकास करना भाजपा की सरकार का लक्ष्य है।
आज रीवा संभाग के 7 लाख किसान भाई-बहनों के खाते में ₹140 करोड़ की राशि डाली जाएगी। सिंगरौली के विकास के लिए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास, माइनिंग कॉलेज का शिलान्यास किया गया इस अवसर पर कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार, पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर डी. पी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा, एसडीएम ऋषि पवार, बी.पी पाण्डेय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक मिश्रा सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियो के साथ आंचलिक समाचार के स्टेट हेड मनीष गर्ग उपस्थित रहे.