न सड़क न जल निकासी, समस्याओं का लगा है अंबार, डेंगू के चलते गांव में नहीं किया गया छिड़काव
बिधूना,औरैया। विकासखंड बिधूना के ग्राम पंचायत मटेरा के मझरा धुन्धपुर में ग्राम प्रधान द्वारा नहीं कराया जा रहा कोई विकास स्वछता अभियान की उड़ाई जा रही है धज्जियां भले ही क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया बनाए जाने को लेकर ग्राम पंचायत प्रशासन दावे कर रहा हो लेकिन हकीकत देखा जाए तो कहानी कुछ और ही बयां कर रही है। वैसे तो हर पंचायत में कोई न कोई समस्या है लेकिन ग्राम पंचायत मटेरा के मझरा धुन्धपुर के लोग मूलभूत सुविधाओं से अछूते नजर आ रहे हैं। यहां पर न तो जल निकासी की व्यवस्था है और न ही साफ-सफाई समय से की जा रही है। कई बार प्रधान से शिकायत किए जाने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत के चुनाव में वह इसका करारा जवाब देंगे।सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं लेकिन सरकार की मंशा पर पूरी तरह से विफल साबित होती जा रही है। ग्राम पंचायत मटेरा के मझरा धुन्धपुर के लोग मूलभूत सुविधाओं से जूझते नजर आ रहे हैं। वार्ड वासी राधा कृष्ण का कहना है कि कई बार प्रधान से कहने के बाद भी गांव में साफ सफाई नहीं हो रही है और आवारा जानवरों की समस्या बनी हुई है। शिवकुमार का कहना है कि सफाई कर्मी महीने में दो या तीन बार आते हैं और नालियों की सफाई कर कचरा बाहर वही गली में डाल देते हैं। कचरे को हटाया नहीं जाता है जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अवधेश का कहना है कि इस समय डेंगू का प्रकोप चल रहा है। उसके बावजूद भी गांव में एक भी बार छिड़काव नहीं किया गया है। जिसकी वजह से लोगों को बीमार होने का भय लग रहा है। शिव सिंह का कहना है। ग्राम पंचायत कर्मचारियों द्वारा गांव में जब कभी सफाई की जाती है लेकिन सफाई करने के बाद उसका कचरा गलियों में ही रखा रह जाता है। जिसकी वजह से गलियों में गंदगी बनी रहती है। गांव के लाखन सिंह,रामस्वरूप,शनि ,राजू आदि ग्रमीणों में साफ़ सफ़ाई के प्रति खासा आक्रोश नज़र आया है।