स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया गया-आंचलिक ख़बरें-चेतन साहू

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 190

स्वच्छ सौसर बनाने के लिए आज सौसर के अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व श्रेयांस कुमट सर जी के नेतृत्व में सिविल अस्पताल सौसर में स्वच्छता को लेकर, एक सुंदर पहल की शुरुआत की जिसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुरेंद्र उईके, सर सिविल अस्पताल सौसर के बीएमओ डां एन के शास्त्री एवं, युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन के सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे. सुबह 7:00 से अभियान की शुरुआत की गई. जिसमें सिविल अस्पताल परिसर मे प्लास्टिक गीला कचरा, सूखा कचरा सबको अलग-अलग करके पूरा परिसर स्वच्छ किया गया. उसके पश्चात एसडीएम कुमट द्वारा नगर पालिका कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी, एवं युथ ऑफ सौसर एसोसिएशन के, सभी सदस्यों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए, और अपने परिसर को स्वच्छ रखने के लिए शपथ दिलवाई गई.

Share This Article
Leave a Comment