सोहावल में पदस्थ मीटर रीडर दिनेश त्रिपाठी और लाइन मैन सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव की मनमानी और वसूली की फितरत से उपभोक्ता परेशान। कई लोगों से टीसी कनेक्शन के नाम पर पैसे लेकर हड़प गया श्रीवास्तव, शिकायतों के बावजूद अधिकारी नही ले रहे संज्ञान। अधीक्षण अभियंता से भी की गई शिकायत लेकिन नही हुआ कोई एक्शन। ग्रामीणो ने लगाया बिजली अधिकारियों पर भ्र्ष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप।