पुलिस अधीक्षक कार्यालय झाबुआ में सुशासन दिवस की शपथ दिलाई गई-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 16

 

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा, स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए, उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिवस पूर्व 24 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस वर्ष 24 दिसम्बर को शासकीय अवकाश होने के कारण, 23 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय झाबुआ में पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा, सुशासन दिवस की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, रक्षित निरीक्षक श्री रणजीतसिंह ठाकुर एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
सुशासन दिवस की शपथ, मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं/लेती हूं कि, मैं प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिये, सदैव संकल्पित रहूंगा/रहूंगी, और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिये, हरसंभव प्रयास करता रहूंगा/रहूंगी। प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिये, सदैव तत्पर रहूंगा/रहूंगी।

Share This Article
Leave a Comment