मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत सर्वे टीम ने घर-घर जाकर किया सर्वे-आंचलिक ख़बरें-मोनू शर्मा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 09 20 at 9.36.14 PM

आज दिनांक 20 सितंबर 2022 को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत ग्राम पंचायत अस्टौट के मुरिया में शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सर्वे टीम के द्वारा घर-घर संपर्क कर पात्र हितग्राहियों के फार्म भरवाए गए सर्वे टीम में *नोडल अधिकारी, ग्राम पटवारी विपिन चौधरी,ग्राम पंचायत सचिव लाखान यादव,उपसरपंच नरेंद्र गुप्ता जी ,रोजगार सहायक बब्लू पाराशर जी, पत्रकार मोनू शर्मा, प्रधानाध्यापक बर्मा जी, आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बीट प्रभारी एवं प्रधानाध्यापक रहे मौजूद* । बालाजी के मंदिर पर सभी लोग इक्ठै हुऐ ग्रामीण सहित वाहा पर बैठकर मुक्तिधाम और नदी तक रास्ता बनबानै का ग्रामीण द्वारा पंचनामा बनाया गया,बहुत जल्दी मुरिया गांव में नदी तक रास्ता और मुक्तिधाम बनाया जायेगा, मुरिया के सभी ग्रामीणजनो नै अधिकारीओ का धन्यवाद किया,।

Share This Article
Leave a Comment