कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जनप्रतिनिधियों और बिजली अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दिए गए निर्देश के बाद आई कार्य में तेजी
जिला कटनी – जिले में नवंबर माह के आखिरी सप्ताह ॵर दिसंबर माह में अब तक की अवधि में रिकॉर्ड 73 ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं। यह सब संभव हुआ है कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों के कार्यों की निरंतर समीक्षा की वजह से कलेक्टर ने किसानों को फसल के लिए और घरेलू उपयोग की सुगम विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देशित किया था। ताकि पात्र स्थानों के किसानों और विद्युत उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की विद्युत समस्या का सामना ना करना पड़े।
विदित हो कि कलेक्टर श्री प्रसाद ने जनप्रतिनिधियों और मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मरों को प्राथमिकता क्रम से बदलने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से जिले में अब तक कुल 73 पात्र ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं।
अधीक्षण अभियंता अयूब खान ने बताया कि कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद पात्र ट्रांसफार्मरों को के बदलने के कार्य में तेजी आई है। शेष पात्र ट्रांसफार्मरों को भी प्राथमिकता के आधार पर बदला जा रहा है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर 26 नवंबर को 16 पात्र ट्रांसफार्मर बदले गए थे। इसी प्रकार 28 नवंबर को 15 ट्रांसफार्मर बदले गए और 29 नवंबर को 11 ट्रांसफार्मर बदले गए तथा 30 नवंबर को 12 और 1 दिसंबर को 9ट्रांसफार्मर बदले गए ।जबकि 2 दिसंबर को 7 पात्र ट्रांसफार्मर बदले गएऔर 3 दिसंबर को तीन ट्रांसफार्मर बदले गए ।इस प्रकार विगत 9 दिनों में जिले में कुल 73 पात्र ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं।