झाबुआ 26 मई 2022। हितग्राही श्रीमती रजनी ब्रजवासी 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 जो कि फाइबर बनाकर विक्रय का व्यवसाय करती है इनके परिवार में कुल 04 सदस्य है जिसमें से 02 पुत्र जो कि कक्षा छटी एवं चौथी में पढाई कर रहे है इनको संबल योजना आयुष्मान कार्ड का भी लाभ मिला है।
श्रीमती रजनी ब्रजवासी वार्ड क्रमांक 04 में फाइबर दुकान संचालित करती है। विगत वर्ष में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन होने से परिवार का भरण पोषण करने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था एवं इनका व्यवसाय बंद करना पडा तभी शासन की योजना दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन -स्वरोजगार कार्यक्रम योजना के बारे में नगर पालिका परिषद् झाबुआ द्वारा बताया गया कि स्वरोजगार योजना अंतर्गत 2 लाख रूपए तक का ऋण बैंक द्वारा दिया जाता है। मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक झाबुआ द्वारा 2 लाख रूपए का ऋण दिया गया जिसमें नगर पालिका झाबुआ द्वारा स्वीकृति कराने में मेरी पूरी मदद की गई जिससे मैने अपना व्यवसाय को पुनः शुरू किया एवं अब मेरे परिवार का भरण पोषण आसानी से कर पाना संभव हो सका ।