मैहर एसडीओपी श्रीमती हिमाली पाठक चितरंगी के लिए हुई रिलीव-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 21 at 9.53.06 AM

मैहर। दिनांक 20 अप्रैल को दिन बुधवार को शाम दी गयी फेयरवेल पार्टी।
कल शाम को होटल वृंदा में हिमाली पाठक के सम्मान में मैहर अनुभाग के द्वारा विदाई पार्टी दी गयी। जिसमें पुलिस अधीक्षक सतना धर्म वीर सिंह, डीपीओ गणेश पाण्डेय, मैहर एसडीएम धर्मेंन्द्र मिश्र,तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह,सीएमओ मैहर जितेंद्र सिंह, डॉक्टर प्रदीप निगम,डॉक्टर ज्ञानेश डॉ आशीष गर्ग थाना प्रभारी/निरीक्षक मैहर,देहात राम नगर,अमदरा ,बदेरा सहित अनुभाग के पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्रीमती हिमाली पाठक ने अपनी मैहर पदस्थापना के अनुभवों को आजीवन अविस्मरणीय बताया औऱ मैहर अनुभाग के अधिकारियों तथा लोगों के सहयोग की तारीफ़ की।

Share This Article
Leave a Comment