भारतीय स्त्री संगठन द्वारा स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय की डेढ़ सौ से अधिक किशोरी बालिकाओं के बीच जिज्ञासा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिला चिकित्सालय की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हेमलता रावत व महावारी के ऊपर काम कर रही संस्था बेहिचक की प्रभारी स्वाति डे विशेष रुप से उपस्थित थी दोनों अतिथियों ने छात्राओं के प्रश्नों का सरल तरीके से जवाब दिया व उनकी जिज्ञासाओं को शांत करने का प्रयास किया अधिकांश प्रश्न महावारी से संबंधित थे ।डॉ हेमलता ने कहा पुराने समय में स्वच्छता के अभाव के कारण माहवारी के दौरान अलग रखा जाता था यदि स्वच्छता का उचित ध्यान रखा जाए वह सेनेटरी पैड का प्रयोग किया जाए तो किसी प्रकार के प्रतिबंध की आवश्यकता नहीं। डॉक्टर के अनुसार माहवारी आने अवधि 9 वर्ष से 16 वर्ष तक की होती है यह एक प्राकृतिक चक्र है इसको लेकर कोई ग्रंथि नहीं पालना चाहिए स्वाति डे ने किशोरी बालिकाओं में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों के बारे में बतलाया उनका कहना था किशोरी बालिकाओं को अपनी जिज्ञासा बेहिचक शांत करना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि क्रम द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया संगठन गीत अर्चना सिसोदिया ने गाया ।अतिथि परिचय वंदना जोशी ने दिया। स्वागत अंजू शर्मा व शोभा राठौर ने किया ।आभार सविता गुप्ता ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संगठन की अध्यक्ष प्रवीण माथुर ने किया इस अवसर पर संगठन की संध्या कुलकर्णी सीमा शर्मा प्रियंका जोशी रजनी पाटीदार,उत्कृष्ट विद्यालय की अमीना खान व स्टाफ के साथ संगठन की प्रदेश अध्यक्ष किरण शर्मा उपस्थित थी।