मां की आराधना का पर्व नवरात्र शीघ्र प्रारंभ होने वाला है, नवरात्रि पर्व पर मां की आराधना हेतु महिलाओं को निशुल्क गरबों के प्रशिक्षण का जिम्मा झाबुआ में .
अखिल भारतीय ब्राह्मण महिला सभा की महिलाओं ने उठाया,और इसका प्रारंभ आठ सितम्बर से केशव विद्या पीठ हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में किया गया। गरबा प्रशिक्षण का समापन दिनाक बाइस सितम्बर को सायं 7:00 हुआ। इस दौरान प्रतिदिन 30 से 70 महिलाओं ने गरबों की सभी स्टेप का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रशिक्षण देने वाली रिद्धि तिवारी का सम्मान किया गया, और सभी महिलाओं के जलपान की व्यवस्था की गई। प्रशिक्षण में महती भूमिका प्रदेश संयोजिका वीना भार्गव, जिला अध्यक्षा श्रीमती अंजु शर्मा, झाबुआ तहसील अध्यक्षा सपना भट्ट, गुड मॉर्निंग क्लब की अध्यक्ष प्रफुल्ल शर्मा और समाज की सभी सक्रिय महिला कार्यकर्ताओ ने निभाया।