2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक होने वाली राम कथा का आमंत्रण पत्र आज राम कथा महोत्सव समिति व त्रिवेणी परिवार के अश्विन शर्मा, महेंद्र सिंह पवार और सदस्यों द्वारा श्री जिलाधीश महोदय एवं एडीएम महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय को देकर कथा में आने का निमंत्रण दिया ।
झाबुआ नगर के मोगली गार्डन, अंबे माता मंदिर पर 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक भव्य संगीतमय राम कथा का आयोजन किया जा रहा है सभी धर्म प्रेमी जनता राम कथा में आकर धर्म का लाभ लें। आप सभी आमंत्रित हैं।