बैरसिया:: देश के सबसे बड़े बैंक एस.बी.आई ने 22 जुलाई को देशव्यापी स्तर पर किसान मिलन समारोह एंव रात्रि शिविरों का आयोजन किया। इसी के तहत एस.बी.आई बैंक की बैरसिया शाखा ने भी बैरसिया नगर के व्हाइट हाउस में किसान जनसम्पर्क कार्यक्रम एंव रात्रि शिविर आयोजित किया। कार्यक्रम के दौरान बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आशुतोष कुमार और सहायक महाप्रबंधक नवनीत शर्मा की उपस्थिति में किसानों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में किसानों को बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान बैरसिया शासकीय स्कूल से उत्तीर्ण कक्षा 10वीं एंव कक्षा 12 वीं में सर्वोच्च अंक पाने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। किसानों के मनोरंजन के लिए कठपुतली नृत्य का भी आयोजन भी किया गया जिसमें बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया।इस कार्यक्रम में बैंक कर्मचारियों ने किसानों से सुझाव भी लिए।