राजस्व अभिलेख में जलाशय के नाम से है भूमि जलाशय का रकबा लगभग 7बीघाहै।।सूत्र।
उक्त जलाशय की भूमि पर कब्जा किये ब्यक्ति के विरुद्ध पूर्व लेखपाल ने की थी कार्यवाई रूकवा दिया था अवैध निर्माण।।
सुरक्षित भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले पर तहसीलदार मलिहाबाद के न्यायालय में चल रहा है वाद।।
जिसके बावजूद नये लेखपाल ने करवाया निर्माण कार्य दो कमरे में छत डलवाई।
तहसील दिवस में भी ग्रामीणों ने की थी शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग।।
लेखपाल को नहीं रहा एस डी एम मलिहाबाद, व सरकारी आदेश का भय।।
अब देखना यह होगा कि इस प्रकरण में सीएम, डी एम लखनऊ, के आदेश का एस डी एम मलिहाबाद प्रज्ञा पांडे द्वारा क्या कार्यवाई की जायेगी।।
तहसील मलिहाबाद के ग्राम पंचायत सहिलामऊ में जलाशय की सुरक्षित भूमि पर हो गया पक्का निर्माण-आंचलिक ख़बरें- मोहम्मद साजिल

Leave a Comment
Leave a Comment