झाबुआ , झाबुआ जिला प्रशासन की और से पेटलावद एवं झाबुआ प्रखंड की चालिस गांव में मिशन महिमा उत्सव मनाया गया 12 से 14 दिसंबर तक। इस उत्सव के द्वारा मासिक धर्म और स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम रखी गयी, ग्राम पंचायत कार्यालय आजीविका मिशन की संकुल समिति कार्यालय, आगंनवाडी केंद्र, मिडिल, हाई एवं हाई सेकेण्डरी स्कूल जैसे सामूदायिक स्थानों पर, महिला किशोरी बालिकाओं के प्राथमिकता पर सम्मिलित कर ये उत्सव मनाया गया। खेलखुद, रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता, मासिक धर्म के ऊपर चर्चा के जरिये माहवारी विषय पर चुप्पी तोड़ी गयी, गतिविधियों में सर्वे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं तथा किशोरियों को सम्मानित किया गया।