चित्रकूट-चित्रकूट में ब्रह्मकुंड को संरक्षित करने का कार्य जोरों पर चल रहा है बरसात के पहले ही पैश्वनी नदी उद्गम स्थल के पास चेक डैम का निर्माण हो रहा है, पैश्वनी नदी को पुनर्जीवित करने का अभियान जोरों पर है, बरसात के पानी को संरक्षित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा का पैश्वनी नदी का यह चेक डैम, ब्रह्मकुंड को एक पौराणिक के साथ साथ दार्शनिक स्थल के रूप में विकसित करने पर कार्य कर रहा है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तेजी से काम करा रहे हैं
चित्रकूट में पेसवानी नदी को जीवित करने का काम तेजी से हो रहा है-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
